दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष की परीक्षा 7 जून तक के लिए टाली

Last Updated 20 May 2021 04:02:45 PM IST

विश्वविद्यालय ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक आदेश जारी किया।


पहले यह परीक्षाएं 15 मई से शुरू होनी थीं, लेकिन राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण इसे एक जून तक टाल दिया गया था।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक वक्तव्य में कहा कि परीक्षाओं की नयी तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी।

वक्तव्य के मुताबिक परीक्षाओं की नयी तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी जिसकी जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।

यह परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी और इनका प्रारूप ‘ओपन बुक’ होगा।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment