पंजाब को कुछ लोगों ने समझ लिया ATM, स्वाति मालीवाल ने पोस्ट कर उठाया बड़ा सवाल

Last Updated 11 Feb 2025 01:12:44 PM IST

दिल्ली चुनाव में बड़ी हार के बाद, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायकों को मंगलवार को दिल्ली में बुलाया है।


पार्टी के मुताबिक, बैठक में हार का विश्लेषण किया जाएगा। इस मीटिंग से पहले राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया।

स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "पंजाब को कुछ लोगों ने अपना एटीएम समझ लिया है। रेत खनन, ट्रांसफर-पोस्टिंग, रियल एस्टेट। इस लूट को रोकना पड़ेगा…"

बता दें कि दिल्ली के कपूरथला हाउस में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, उनके मंत्रीगण और राज्य के आप विधायकों तथा सांसदों के साथ अरविंद केजरीवाल की बैठक हो रही है। केजरीवाल ने यह बैठक पंजाब में पार्टी की इकाई में बढ़ रहे आंतरिक कलह के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाई है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक दिल्ली विधानसभा चुनावों की समीक्षा के लिए तथा पंजाब के नेताओं की प्रतिक्रिया जानने के लिए भी है, क्योंकि इन नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार में सक्रिय भागीदारी की थी।

ज्ञात हो कि विपक्षी दल कांग्रेस और भाजपा दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को उनके पद से हटाने की योजना बना रहे हैं। मंगलवार को कपूरथला हाउस में विधायकों की बैठक से पहले, कुछ विधायक सोमवार दोपहर और 10 से 12 विधायक शाम 6 बजे तक दिल्ली पहुंच चुके थे।

बैठक से पहले कई विधायक केजरीवाल से मिलने की कोशिश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पार्टी में उत्कृष्ट काम करने वाले विधायकों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, खासकर उन मंत्रियों और विधायकों को जिन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीती हुई 22 सीटों की जिम्मेदारी संभाली थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment