SC के आदेश के बावजूद दिल्ली को 499 मीट्रिक टन आक्सीजन मिली : चड्ढा
Last Updated 09 May 2021 04:53:39 PM IST
आप विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली को 8 मई को सिर्फ 499 मीट्रिक टन आक्सीजन प्राप्त हुई जबकि सुप्रीम कोर्ट ने 700 मीट्रिक टन की औसत आपूर्ति का आदेश दिया है।
SC के आदेश के बावजूद दिल्ली को 499 मीट्रिक टन आक्सीजन मिली |
पिछले सप्ताह में शहर को औसतन 533 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन मिली जो कि उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देशित मात्रा का 76 प्रतिशत है।
दिल्ली सरकार ने कहा कि शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 1,271 ऑक्सीजन बिस्तर वाली केवल चार स्वास्थ्य इकाइयों ने आक्सीजन की कमी को लेकर एसओएस कॉल (त्राहिमाम संदेश) भेजे।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली सरकार ने इन अस्पतालों को 15.50 मीट्रिक टन आक्सीजन की आपूर्ति की।
| Tweet |