दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोरोना संक्रमण से निधन

Last Updated 02 May 2021 05:28:48 PM IST

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से निधन हो गया।


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिये यह जानकारी दी।

श्री केजरीवाल ने ट्वीट किया,‘‘ हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कोरोना की वजह से अपने पिता को खो दिया। बहुत-बहुत दुखद। सत्येंद्र खुद दिल्ली के लोगों के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। ईश्वर उनकी (सत्येंद्र जैन के पिता) आत्मा को शांति दे और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’’

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी सत्येंद्र जैन के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

श्री सिसोदिया ने ट्वीट किया,‘‘ मेरे करीबी मिा और दिल्ली सरकार में मेरे सहयोगी सत्येंद्र जैन ने अपने पित को खो दिया है। इस मुश्किल समय में हम सभी के लिए यह बहुत दुखद खबर है। उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।’’

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment