Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान जनजीवन ठहरा, सीएम केजरीवाल ने की ये अपील
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सप्ताहांत पर लगाए गए कर्फ्यू के कारण जनजीवन ठहर गया।
|
इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लोगों से प्रतिबंधों का पालन करने की अपील की।
वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार रात 10 बजे कर्फ्यू लगाया गया था जो सोमवार सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा।
Delhi: Police pickets placed at various places in the city for checking of vehicles and movement of people during COVID19 induced weekend lockdown
— ANI (@ANI) April 17, 2021
Visuals from INA, Vikas Marg and Connaught Place pic.twitter.com/TGLANfFgjO
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना के कारण दिल्ली में आज और कल कर्फ्यू है। कृपया इसका पालन करें। हमें साथ मिलकर कोरोना को हराना होगा।’’
करोना के चलते आज और कल दिल्ली में कर्फ़्यू है। कृपया इसका पालन करें। हम सबको मिलके करोना को हराना है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 17, 2021
कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं जैसे टीका लगवाने वालों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट इत्यादि जाने वालों और सब्जी तथा फल बेचने वालों के लिए दिल्ली सरकार और पुलिस ने ई-पास जारी किए हैं।
सरकार ने कहा है कि रात्रि कर्फ्यू के लिए पहले से जारी पास सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान भी मान्य होगा। सार्वजनिक परिवहन सेवाओं जैसे डीटीसी और क्लस्टर बस तथा मेट्रो ट्रेन में कमी की गयी है।
| Tweet |