दिल्ली में कर्फ्यू, घर में ही रहें
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार रात 10 बजे से वीकेंड कफ्र्यू लागू हो गया।
दिल्ली में कर्फ्यू |
बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आदेश के अनुसार सप्ताहांत पर कर्फ्यू शुक्रवार 16 अप्रैल रात 10 बजे से सोमवार 19 अप्रैल सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।
उधर वीकेंड कर्फ्यू के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अतिरिक्त सीईओ राजेश गोयल ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है कि जो लोग आवश्यक वस्तुओं की सेवाओं या डिलीवरी से जुड़े हैं व तीस अप्रैल तक जारी नाइट कर्फ्यू के लिए ई पास बनवाया है, अब वही पास वीकेंड कर्फ्यू के लिए भी लागू रहेगा। यानी आवश्यक सेवा से जुड़े लोग जिन्हें नाइट कर्फ्यू का ई पास प्राप्त है, उन लोगों को शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक के वीकेंड कर्फ्यू का अलग पास नहीं बनवाना होगा। डीडीएमए ने कहा कि इस सप्ताहांत परीक्षा देने वालों को कर्फ्यू ई-पास की जरूरत नहीं होगी। डीडीएमए ने निर्देश दिया कि वैध पहचान पत्र दिखाने वाले किसी भी व्यक्ति/छात्र को परीक्षा में शामिल होने के लिए कर्फ्यू के दौरान आने-जाने की अनुमति होगी। आदेश के अनुसार परीक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को भी वैध पहचान पत्र दिखाने पर आवाजाही की अनुमति होगी।
इस बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अहम जिम्मेदारी देते हुए राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के प्रसार पर काबू पाने के लिए कोविड-19 प्रबंधन का नोडल मंत्री नियुक्त किया गया है। केजरीवाल ने आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके मुताबिक सिसोदिया अब राजधानी में कोविड-19 प्रबंधन के लिए नोडल मंत्री के रूप में कार्य करेंगे और अगले आदेश तक जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
| Tweet |