मोदी मंगलवार को फिनलैंड की प्रधानमंत्री के साथ करेंगे शिखर वार्ता

Last Updated 15 Mar 2021 11:10:36 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को फिनलैंड की अपनी समकक्ष सना मरीन के साथ शिखर वार्ता करेंगे और इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय समझौतों को विस्तार देने के भावी मसौदे की रणनीति तैयार करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि डिजीटल माध्यम से होने वाली इस वार्ता के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों और आपसी हित के क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे।      

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह वचरुअल सम्मेलन भारत और फिनलैंड के बीच सहयोग संबंधी विविध मुद्दों और इसके भावी विस्तार की रूपरेखा तैयार करेगा।’’      

मंत्रालय ने कहा कि भारत और फिनलैंड के बीच लोकतंत्र के साझा मूल्यों, स्वतंत्रता और नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था पर आधारित गहरे और दोस्ताना संबंध हैं।      

बयान में कहा गया, ‘‘दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश, शिक्षा, नवोन्मेष, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ ही शोध और विकास के क्षेत्र में बहुत नजदीकी सहयोग है।’’    

मंत्रालय के मुताबिक दोनों देशों के बीच सामाजिक चुनौतियों का सामना करने के लिए कृत्रिम बुद्धि (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) आधारित ‘‘क्वांटम कम्यूटर’’ के संयुक्त विकास के लिए सहयोग पहले से ही जारी है।      

ज्ञात हो कि भारत में फिनलैंड की लगभग 100 कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही हैं जबकि फिनलैंड में करीब 30 भारतीय कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment