यूरोप जैसी सड़कें बनाने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर राजधानी की 540 किलोमीटर लंबी सड़क को यूरोपियन शहरों की तर्ज पर खूबसूरत बनाने को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल |
उन्होंने कहा कि कंसल्टेंट को फरवरी 2021 तक डीपीआर बना कर देने का निर्देश दिया गया है, ताकि जून 2021 तक हर हाल में सड़कों को खूबसूरत बनाने का काम शुरू हो सके। 2023 की शुरुआत में इन सड़कों के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। 540 किलोमीटर लंबी उन सड़कों का यूरोपियन तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाना है, जिनकी चौड़ाई 100 फीट है।
केजरीवाल ने यह निर्देश मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन और विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के दौरान दिया। बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सड़कों के सौंदर्यीकरण को लेकर चल रही कवायद की विस्तार से जानकारी दी। कंसल्टेंट नियुक्त होने के बाद अब दिल्ली की 100 फीट चौड़ाई वाली करीब 540 किलोमीटर लंबी सड़कों का यूरोपियन तर्ज पर सौंदर्यीकरण के कार्य में तेजी आएगी।
केजरीवाल ने सड़कों को री-डिजाइन करने की परिकल्पना की है, ताकि राजधानी की सड़कें भी दुनिया के विकसित देशों की राजधानी की सड़कों की तरह खूबसूरत दिखें। इसके लिए नवम्बर 2019 में पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाली कुछ सड़कों को री-डिजाइन करने की मंजूरी दी थी। अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली की सात सड़कों को री-डिजाइन करने को मंजूरी दी गई है। इन सड़कों के री-डीजाइन करने से बाटलनेक खत्म होंगे।
री-डिजाइन सड़कों पर होंगी यह सुविधाएं
- रिक्शा के लिए पार्किंग
- पार्किंग के लिए स्थान चिहिन्त
- ग्रीन बेल्ट
- पब्लिक ओपन स्पेश।
- साइकिल लेन
- पैदल पाथ लेन
- सड़क की दीवारों पर विभिन्न तरह की डिजाइन का डिस्प्ले होगा
- सड़क के बगल में पार्क होगा तो उसे दीवार से ढका नहीं जाएगा, ताकि सड़क से पार्क की खूबसूरती दिखे
| Tweet |