किसान आंदोलन के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की लोगों से बंद रास्तों से बचने की सलाह

Last Updated 10 Dec 2020 11:58:53 AM IST

केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच दिल्ली यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को लोगों को बंद रास्तों के बारे में जानकारी दी।


प्रतिकात्मक फोटो

पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी।

पुलिस ने ट्वीट करके कहा कि टिकरी और ढांसा बॉर्डर यातायात के लिए अब भी बंद हैं, वहीं झटीकरा बॉर्डर हल्के वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए खुला है।

उन्होंने ट्वीट करके कहा कि हरियाणा जाने के लिए झाडौदा, धौराला, कापसहेड़ा,बडूसराय,रजोकरी एनएच-8,बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डुंडाहेडा बॉर्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

मार्ग परिवर्तित करने से वैकल्पिक मार्गों पर भारी यातायात है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment