अवैध मुर्गा-मछली मार्केट पर चला निगम का बुलडोजर

Last Updated 28 Aug 2020 01:38:51 AM IST

पशु चिकित्सा विभाग ने कोंडली नहर के पास अवैध रूप से लगने वाली मुर्गा-मछली मार्केट को बुलडोजर की सहायता से पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है।


पूर्वी दिल्ली के कोंडली पुल पर लगने वाली अवैध मुर्गा-मछली मार्केट में बृहस्पतिवार को हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद पड़ा मलबा। फोटो : एसएनबी

माना जा रहा है कि बुधवार को सदन की बैठक में जो स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत आई खराब रैंकिंग के मद्देनजर निगम हरकत में आया है और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने कोंडली नहर नाले के पास लगने वाली इस मार्केट को हटा दिया है।\

पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर एसके रंगा के नेतृत्व में पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी कोंडली नहर के पास अवैध रूप से लग रही मछली-मुर्गा मार्केट हटाने पहुंचे इस दौरान वहां पर अफरा-तफरी मच गई। मुर्गा मार्केट वालों ने निगम के अधिकारियों की कार्रवाई का विरोध भी करना चाहा लेकिन पुलिस बल के चलते कार्रवाई में कोई बाधा नहीं आए निगम के अफसरों ने बुलडोजर की सहायता से वहां पर बने थड़ों को और उनके साजो सामान को पूरी तरह से ढहा दिया।

निगम के अधिकारियों की  माने तो  यहां पर लगने वाली यह अवैध मुर्गा व मछली मार्केट  पिछले 25 वर्षो से चल रही थी यहां पर करीब 3 दर्जन से ज्यादा थड़ों पर मछली व मुर्गा बेचे जाते थे। निगम के अधिकारियों ने चेतावनी दी है किसी भी इलाके में अवैध रूप से चल रही मुर्गा मार्केट चलने नहीं दी जाएगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment