मुम्बई में नौसेना के पोत आईएनएस गंगा पर आग लगी, तीन लोग झुलसे

Last Updated 09 May 2014 03:56:59 PM IST

मुम्बई स्थित नौसैनिक गोदी में आज आईएनएस गंगा पर आग लग जाने से एक नौसेना कर्मी सहित तीन लोग झुलस गए.


नौसेना के पोत आईएनएस गंगा (file photo)

आग उस समय लगी जब पोत के नियमित रखरखाव और मरम्मत का काम चल रहा था .
  
नौसेना सूत्रों के अनुसार दुर्घटना पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर उस समय हुई जब नौसेना के पोत पर वेल्डिंग का काम चल रहा था.
  
सूत्रों ने कहा, ‘‘वेल्डिंग कार्य के दौरान अचानक आग की लपटें निकली जिससे दो नागरिकों सहित तीन लोग झुलस गए.’’


 
सूत्रों ने कहा, ‘‘यह मामूली घटना थी जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नौसेना के दवाखाना ले जाया गया है.’’
 
आईएनएस गंगा को 2012 में अदन की खाड़ी में गश्त के लिए तैनात किया गया था ताकि सोमाली जलदस्युओं से देश के जलक्षेत्र की रक्षा की जा सके



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment