शिवाजीराव देशमुख ने विधान परिषद के सभापति के लिए किया नामांकन
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवाजीराव देशमुख ने विधान परिषद के सभापति पद के लिए आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
|
चूंकि 12 बजे दोपहर तक केवल उनका ही फार्म मिला इसलिये वे कल निर्विरोध चुने जायेंगे और उसकी घोषणा विधानसभा परिषद में होगी.
79 वर्षीय देशमुख ने विधान परिषद के सदस्य के तौर पर पिछले सप्ताह चौथी बार शपथ ली थी. वह 2004 से विधान परिषद के सभापति हैं.
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और राज्य कांग्रेस प्रमुख माणिकराव ठाकरे दोनों विधानपाषर्दों ने देशमुख के नाम का प्रस्ताव दिया जबकि शरद रानपिसे (कांग्रेस) और हेमंत टकले (राकांपा) ने उसका अनुमोदन किया.
देशमुख ने जब परचा दाखिल किया उस वक्त उपमुख्यमंत्री अजित पवार , गृह मंत्री आर आर पाटिल, कांग्रेस विधान पाषर्द संजय दत्त और हरीभाऊ राठौड़ भी मौजूद थे.
विधानपरिषद सभापति के चुनाव के लिए कल एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देशमुख 1996 में विधानमंडल के ऊपरी सदन में निर्वाचित होने से पहले चार बार विधायक और राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वह 2004 के बाद से परिषद के सभापति हैं.
Tweet |