अस्पताल में आग, मरीज को निकालने के दौरान ऑक्सीजन मास्क उतरने से मौत

Last Updated 17 Apr 2025 06:47:44 AM IST

मुरैना जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बुधवार को आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आग ने मुख्य ऑपरेशन थियेटर, बर्न यूनिट और सर्जिकल वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया।


अस्पताल में आग, मरीज को निकालने के दौरान ऑक्सीजन मास्क उतरने से मौत

इस दौरान तीमारदार अपने मरीजों को बाहर निकालने के लिए दौड़ पड़े। जल्दबाजी में एक मरीज का ऑक्सीजन मास्क उतर गया। पुलिस ने बताया कि दुख की बात यह है कि जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

आग की लपटों से निकलने वाले धुएं ने सर्जिकल वार्ड से सटे गैलरी को तेजी से अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण सर्जिकल वार्ड और वार्ड नंबर 1 से मरीजों को तुरंत बाहर निकालना पड़ा। कुछ लोगों ने मरीजों को सुरक्षित निकालने में मदद की, जबकि अन्य ने अपने ड्रिप को निकाल लिया और खुद ही बाहर निकल गए।

शहर की पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपाली चंदोरिया ने आईएएनएस को बताया, "जैसे ही आग तेजी से फैली, तीमारदार अपने मरीजों को बाहर निकालने के लिए दौड़ पड़े। अफरातफरी में एक मरीज का ऑक्सीजन मास्क उतर गया, जिससे उसे सुरक्षित बाहर निकालने से पहले ही उसकी दुखद मौत हो गई।"

आग लगने के कारण सर्जिकल वार्ड से सटी गैलरी में धुआं भर गया, जिससे सर्जिकल वार्ड और वार्ड नंबर 1 से मरीजों को तुरंत बाहर निकालना पड़ा। एसपी ने कहा, "फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया और उन्होंने 10-15 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया।

कुछ रोगियों को उनके रिश्तेदारों ने सहायता प्रदान की, जबकि अन्य ने ड्रिप हटाकर स्वयं ही बाहर निकलकर सुरक्षा की ओर कदम बढ़ाया।

अधिकारी ने कहा, "ऐसा माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है, हालांकि हम मामले की आगे जांच करेंगे।"

सूत्रों ने बताया कि यह घटना संभवतः विद्युतीय अधिभार में उतार-चढ़ाव के कारण हुई होगी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के दौरान, आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया गया और दमकल की गाड़ियां तुरंत पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि आग शाम करीब 5.45 बजे लगी। दमकल गाड़ियों और अस्पताल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया और आगे बढ़ने से रोक दिया।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment