IAS Transfer: मध्यप्रदेश में आधी रात को 26 IAS के तबादले, जानें किसको मिला कौन सा विभाग

Last Updated 12 Nov 2024 01:02:56 PM IST

मध्यप्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 26 अधिकारियों का तबादला कर दिया है।


सोमवार देर रात जारी किए गए आदेश के अनुसार श्रीमन शुक्ला के स्थान पर अब चिकित्सा शिक्षा सचिव सुरभि गुप्ता को शहडोल संभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) मनु श्रीवास्तव को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार के साथ अक्षय ऊर्जा विभाग का प्रभार दिया गया है।

एसीएस नीरज मंडलोई को ऊर्जा विभाग का प्रभार सौंपा गया है, साथ ही उन्हें मध्य प्रदेश विद्युत प्रबंधन कंपनी, जबलपुर के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार शुक्ला को नगरीय प्रशासन विभाग में इसी पद का प्रभार दिया गया है।

मुख्यमंत्री के एक अन्य प्रधान सचिव राघवेन्द्र कुमार औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन विभाग के प्रधान सचिव रह चुके हैं।

पिछले महीने अनुराग जैन के राज्य का मुख्य सचिव बनने के बाद से हुआ यह पहला बड़ा फेरबदल है।

 

भाषा
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment