मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, 33 दिवसीय सत्र में होंगी 23 बैठकें

Last Updated 22 Feb 2021 10:19:49 AM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरु हो रहा है। यह सत्र कुल 33 दिन का होगा और इस अवधि में 23 बैठकें प्रस्तावित हैं।


कोरोना महामारी के बीच यह बजट सत्र हो रहा है, इसलिए तमाम एहतियात बरतते हुए यह सत्र आहूत किया जा रहा है। यह सत्र आज (सोमवार) से शुरु होकर 26 मार्च तक चलेगा। यह सत्र कुल 33 दिन का होगा और 23 बैठकें होंगी।

इस सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट प्रस्तुत होगा तथा शासकीय और अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस सत्र के लिए अब तक 5,391 प्रश्नों की सूचनाएं मिली है, वहीं ध्यानाकर्षण की 157, स्थगन की 18, शून्यकाल की 52 सूचनाएं मिली है। कोरोना महामारी के मद्देनजर निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करने क प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने निर्देश दिए हैं। मास्क पहनने पर ही परिसर में प्रवेश मिलेगा। सेनेटाइजर का उपयोग किया जाएगा।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment