विदेशी मेहमान G20 बैठक में भाग लेने के लिए Patna पहुंचे

Last Updated 21 Jun 2023 09:07:55 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में 22-23 जून को आयोजित जी 20 लेवर इंगेजमेंट ग्रुप की बैठक में भाग लेने के लिए बिहार की ऐतिहासिक धरती पर विदेशी मेहमान पहुंचने लगे हैं।


पटना में 22-23 जून को आयोजित जी 20 लेवर इंगेजमेंट ग्रुप की बैठक

बैठक के लिए पटना पहुंचे प्रतिनिधियों ने बुधवार को बिहार संग्रहालय का अवलोकन किया और गौरवशाली इतिहास को समझा। जी20 बैठक को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बिहार संग्रहालय में गाइड्स के दल ने सभी डेलीगेट्स को बारीकी से समझाया और बिहार के इतिहास के बारे में विशेष जानकारियां भी दीं।

बिहार पहुंचे जी20 देशों के प्रतिनिधियों को पर्यटन विभाग राज्य के वैभवशाली इतिहास से परिचित कराएगा। पर्यटन विभाग से जुड़े तकरीबन दो दर्जन बहुभाषीय कुशल पर्यटक गाइड जी20 के प्रतिनिधियों से बिहार का गौरवशाली इतिहास साझा करने को तैयार हैं।

इन सभी गाइड को बिहार की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पौराणिक विरासत जी20 देशों के प्रतिनिधियों से साझा करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे सभी प्रतिनिधियों को संपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकें।

23 और 24 जून को जी20 देशों के प्रतिनिधियों को पर्यटन विभाग के पर्यटक गाइड नालंदा और तख्त हरिमंदिर, पटना साहिब का परिभ्रमण कराएंगे। इसके पूर्व विभाग के द्वारा पटना एयरपोर्ट से लेकर सभी होटलों और ज्ञान भवन तक बिहार पर्यटन से संबंधित सामग्री प्रतिनिधियों को प्रदान की जा रही है।

23 जून की सुबह में सभी प्रतिनिधियों को तख्त हरिमंदिर पटना साहिब का परिभ्रमण कराया जाएगा। इसके अगले दिन 24 जून की सुबह विश्व विरासत स्थली प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष और नालंदा संग्रहालय का भी परिभ्रमण कराया जाएगा।

पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मान्यताप्राप्त गाइडों को प्रशिक्षित करते हुए कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आए प्रतिनिधियों को राज्य के ऐतिहासिक और पर्यटकीय समृद्धि की सभी जरूरी जानकारी दी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल जहां भी जाएगा, उन सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटन विभाग के द्वारा मान्यताप्राप्त कुशल बहुभाषीय टूरिस्ट गाइड उपलब्ध रहेंगे।

विश्व विरासत स्थली नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर के साथ नालंदा संग्रहालय, नालंदा व तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के परिभ्रमण के मध्य बहुभाषीय टूरिस्ट गाइड उपलब्ध होंगे जो यात्रा के मध्य सभी प्रतिनिधियों को बिहार की साझी व बहुआयामी संस्कृति से परिचित कराएंगे।

इंदरपाल सिंह
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment