मुझसे भी गलतियां होती हैं, मैं कोई देवता नहीं हूं...' निखिल कामथ संग पहले पॉडकास्ट इंटरव्यू में बोले PM मोदी

Last Updated 10 Jan 2025 12:30:19 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी भारतीय उद्यमी, निवेशक और स्टॉक ब्रोकर निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ' के अगले अतिथि होंगे। यह जानकारी निखिल कामथ द्वारा जारी ट्रेलर से मिली।


आम जनता से जुड़ने का कोई भी मौका न गंवाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया है, जिसके शुक्रवार को जारी होने की संभावना है।

जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ द्वारा सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जारी इस पॉडकास्ट के ट्रेलर में मोदी ने याद किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में एक भाषण में उन्होंने कहा था कि गलतियां सभी से होती हैं और वह भी कुछ गलतियां कर सकते हैं।

इस पॉडकास्ट की मेजबानी खुद कामथ ने की है।

प्रधानमंत्री ने ट्रेलर में कहा, "मैं भी एक इंसान हूं, भगवान नहीं।"



प्रधानमंत्री अच्छे लोगों के राजनीति में आने की वकालत करते हुए इस बात पर जोर देते हैं कि उन्हें एक मिशन के साथ राजनीति में आना चाहिए न कि किसी महत्वाकांक्षा के साथ।

मोदी ने कामथ की ओर से साझा किए गए पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह उतना ही पसंद आया होगा, जितना आपके लिए इसे बनाने में हमें मजा आया।"

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment