Patna : बीमार पड़े नीतिश से मिलने पहुंचे लालू यादव, 23 जून को होने वाली बैठक पर भी की चर्चा

Last Updated 22 Jun 2023 08:39:20 AM IST

पटना (Patna) में 23 जून को होने वाली विपक्षी महागठबंधन से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कि अस्वस्थ हैं, उनका हाल जानने के लिए लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) उनके आवास पर गए।


पटना : विपक्ष की बैठक से पहले नीतीश से मिले लालू

बताया जा रही है कि नीतीश कुमार इन दिनों अस्वस्थ हैं और ऐसे में राजद नेता लालू प्रसाद उनका हाल जानने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए।

आपको बता दें कि 23 जून को पटना में विपक्षी महागठबंधन की एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में भाजपा को कैसे हराना है और क्या रणनीति बनानी है इस पर विचार-विमर्श होगा। लेकिन देखने वाली बात यह है कि क्या विपक्षी दलों की यह बैठक क्या हकीकत में कामयाब हो पाएगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

फिलहाल, दोनों नेताओं ने 23 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

बताया जा रहा है कि विपक्ष की बैठक को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है और मेहमानों के स्वागत के लिए पटना तैयार है।

कौन-कौन से विपक्ष के धाकड़ नेता आ सकते हैं

ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, शरद पवार, उद्धव ठाकरे जैसे विपक्षी नेताओं के 22 जून को पटना पहुंचने की उम्मीद है।

समयलाइव डेस्क
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment