बिहार में वायरल फीवर से 3 बच्चों की मौत

Last Updated 15 Sep 2021 12:02:30 PM IST

बिहार में पिछले 24 घंटों में नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच) में तीन शिशुओं की मौत हो गई। बिहार में वायरल बुखार जानलेवा होता जा रहा है। एक अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार को आठ बच्चों को बाल वार्ड में भर्ती कराया गया था।


(फाइल फोटो)

यहां के बेउर इलाके के एक बच्चे को 12 सितंबर को भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

एनएमसीएच में 13 सितंबर को भर्ती वैशाली जिले के सराय के ढाई माह के शिशु की भी मंगलवार को मौत हो गई।

10 सितंबर को भर्ती खगड़िया जिले के एक और तीन महीने के शिशु की मंगलवार को मौत हो गई।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि वायरल बुखार से पीड़ित 830 बच्चे मंगलवार शाम तक राज्य भर के विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में गए और उनमें से 113 बच्चों को बच्चों के वार्ड में भर्ती कराया गया।

सोमवार को 528 बच्चे विभिन्न अस्पतालों की ओपीडी में गए, जिसमें से 100 को भर्ती किया गया।

एनएमसीएच के अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि हमारे पास बच्चों के वार्ड में 84 बिस्तर हैं और उनमें से 59 बुक है।

इसके अलावा, सभी एनआईसीयू और पीआईसीयू बेड पहले से ही भरे हुए हैं। बिहार में इस सत्र के शुरू होने के बाद से हमारे अस्पताल में छह बच्चों की मौत हो गई है।

बिहार के अलग-अलग जिलों में अब तक करीब 40 बच्चों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक प्रभावित जिले गोपालगंज, पटना, वैशाली, सीवान, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, शिवहर आदि हैं।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment