जदयू विधायकों के राजद के संपर्क में होने का दावा बेबुनियाद : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरुणाचल प्रदेश में उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के छह विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद अब राज्य में जदयू विधायकों के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संपर्क में होने के दावे को बेबुनियाद बताया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार |
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को यहां सचिवालय जलाशय के भ्रमण के दौरान पत्रकारों के राजद नेता श्याम रजक के जदयू विधायकों के राजद के संपर्क में होने के दावे के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘कोई भी किसी भी प्रकार का दावा कर रहा है वह सब बेबुनियाद है, उसमें कोई दम नहीं है।’’
गौरतलब है कि हाल ही में जदयू से नाता तोड़ राजद में शामिल हुए पूर्व मंत्री श्याम रजक ने मंगलवार को दावा किया था कि जदयू के 17 विधायक राजद के संपर्क में हैं और कभी भी उनकी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम दल-बदल कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहते इसलिए उन विधायकों को कहा गया है कि यदि वे 28 की संख्या में आते हैं तो उनका स्वागत है। जल्द ही उनकी संख्या 28 हो जाएगी।’’
| Tweet |