नीतीश कुमार ने फरक्का बैराज बंद करने की मांग की
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को यह कहते हुए केंद्र से फरक्का बैराज को बंद करने की जोरदार मांग की कि उसकी कोई उपयोगिता नहीं है और उसकी वजह से हर साल राज्य में बाढ़ आती है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाईल फोटो) |
नीतीश कुमार ने इलाहाबाद हल्दिया जलमार्ग पर बक्सर और उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित जलाशय का भी विरोध किया.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, \'\'हमने पिछली संप्रग सरकार से पश्चिम बंगाल में फरक्का बैराज को बंद करने की मांग की थी. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी कहा है कि फरक्का बांध से गंगा नदी में भारी गाद जमा हो रहा है और यह बिहार में हर साल भारी बाढ़ की बड़ी वजह है.\'\'
उन्होंने अपनी दलील के पक्ष में कहा, \'\'कई विशेषज्ञों ने भी फरक्का बांध की हानियों की ओर संकेत किया है. इस बैराज के निर्माण में शामिल रहे पश्चिम बंगाल के मूल अभियंता ने इसका विरेाध किया था और उन्हें नौकरी छोड़ने के लिए बाध्य किया गया.\'\'
उन्होंने \'लोक संवाद\' कार्यक्रम के बाद कहा, \'\'मैंने हर मंच पर फरक्का बैराज के विरूद्ध अपनी मांग रखी है क्योंकि यह गंगा नदी में गाद जमा कर रहा है और इस विशाल नदी के प्रवाह को प्रभावित भी कर रहा है.\'\'
| Tweet |