बिहार के बक्सर में कई संगीन मामलों के आरोपी की गोली मारकर हत्या
बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधियों ने कई संगीन मामलों में आरोपी रहे विजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि यह घटना शुक्रवार देर रात की है और मृतक विजेंद्र अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था.
(फाइल फोटो) |
ब्रह्मपुर के थाना प्रभारी डी़ एऩ सिंह ने शनिवार को कहा, "शुक्रवार की रात रहथुआ गांव निवासी विजेंद्र एक मोटरसाइकिल से रघुनाथपुर से लौट रहा था. इसी दौरान, भरखर गांव के पास अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से विजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई."
सिंह ने बताया की विजेंद्र की हत्या को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल से ही फरार हो गए.
बक्सर के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि विजेंद्र के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी मांगने सहित 12 से अधिक मामले दर्ज हैं.
शर्मा ने कहा कि विजेंद्र की हत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, परंतु आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे दो अपराधिक गुटों के बीच की लड़ाई हो सकती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
| Tweet |