हाकी इंडिया के चुनाव फिर टले
Last Updated 09 Jan 2010 09:27:34 AM IST
|
नई दिल्ली। हाकी इंडिया का चुनाव एक बार फिर स्थगित हो गया है और अब यह 29 जनवरी को नहीं होगा।
सरकार द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एस.के. मेंहदीरत्ता ने कहा कि चुनाव 29 जनवरी को नहीं हो सकता क्योंकि हाकी इंडिया को अभी कुछ औपचारिताएं पूरी करनी है। आम सभा की बैठक के लिए अनिवार्य 21 पूर्व नोटिस दिया जाना अभी बाकी है।
मेंहदीरत्ता ने कहा कि कुछ संबद्धता संबंधित मुद्दे भी लंबित हैं। ऐसे में चुनाव 29 जनवरी को नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव 29 जनवरी को करने के लिए तत्काल नोटिस जारी करने होंगे। हाकी इंडिया के संविधान के मुताबिक 21 दिन पूर्व नोटिस जारी होने चाहिए।
इस देरी के बाबत पूछे जाने पर मेंहदीरत्ता ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि संबद्धता से जुड़े कुछ मसले पर लंबित हैं जिस पर 11 जनवरी को बैठक किया जा रहा है।
हाकी इंडिया के अध्यक्षक अशोक कुमार मट्टू ने इस पर सहमति जताई कि कुछ लंबित मुद्दे हैं जिन्हें चुनाव से पहले सुलझाना जरूरी है। लेकिन उन्होंने कहा कि चुनाव घोषित तिथि से एक-दो दिन बाद करा लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव विश्व कप से पहले समय सीमा के भीतर करा लिए जाएंगे।
यह दूसरी बार है जब हाकी इंडिया के चुनाव स्थगित होंगे। अंतर्राष्ट्रीय हाकी फेडरेशन ने हाकी इंडिया से कहा है कि वह 28 फरवरी से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले चुनाव संपन्न करा ले।
Tweet |