पुष्कर सिंह धामी ने की उत्तराखंड में 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा
Last Updated 01 Apr 2025 07:19:48 AM IST
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण फैसला करते हुए हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में स्थित 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की।
![]() उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी |
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, हरिद्वार जिले में औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर, गाजीवाली का नाम बदलकर आर्यनगर, चांदपुर का नाम ज्योतिबाफुले नगर, मोहम्मदनगर जट का नाम मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का नाम आंबेडकर नगर, इदरीशपुर का नाम बदलकर नंदपुर, खानपुर का नाम बदलकर श्रीकृष्णपुर और अकबरपुर फाजलपुर का नाम बदलकर विजयनगर कर दिया जाएगा।
नैनीताल जिले में स्थित नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग जबकि पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम बदलकर गुरू गोवलकर मार्ग किया जाएगा।
| Tweet![]() |