'फ्रीडम' में अभिनय करेंगे संजय दत्त!
Last Updated 19 Feb 2010 03:22:55 PM IST
|
पिछले तीन दशकों की घटनाओं पर केंद्रित राजनीतिक रोमांच से भरी फिल्म 'फ्रीडम' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री कहते हैं कि संजय दत्त इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका कर सकते हैं।
अग्निहोत्री ने कहा कि इस सिलसिले में आर. माधवन संजय दत्त से बात कर रहे हैं और उनकी बातचीत अंतिम दौर में है।
यह फिल्म 1975-77 के आपातकाल के दौर से शुरू होती है और इसमें उस समय संजय गांधी द्वारा चलाए गए नसंबंदी अभियान को दिखाया। इसके अलावा 1984 के सिख-विरोधी दंगों, बोफोर्स घोटाले और पिछले तीन दशक में हुए अन्य प्रमुख घोटालों को भी इसमें दिखाया जाएगा।
फिल्म की कहानी पर अग्निहोत्री का कहना है कि अतीत में और वर्तमान में हमारे पास जिस तरह के राजनेता रहे हैं उन्हें देखते हुए इस फिल्म के विषय और मुद्दों को नकारा नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा, शायद लोग बदल गए हैं लेकिन उनका सोचने का तरीका नहीं बदला है। 'फ्रीडम' राजनीति पर बनी रोमांचक फिल्म होगी और मैं वादा कर सकता हूं कि मैं अपने काम में पूरी ईमानदारी बरतूंगा और निष्पक्ष रहूंगा। 'फ्रीडम' की शूटिंग अप्रैल में शुरू हो जाएगी।
Tweet |