एपल ने लॉन्च किया टैबलेट आईपैड पीसी

Last Updated 28 Jan 2010 09:55:07 AM IST


सेन फ्रांसिस्को। मशहूर कम्प्यूटर कंपनी एपल ने बहुप्रतीक्षित टैबलेट पीसी आईपैड लॉन्च कर दिया। यह टचस्क्रीन टैबलेट पीसी एक बड़े आईपॉड की तरह है। टैबलेट टचस्क्रीन पीसी की लॉन्चिंग बुधवार को सेन फ्रांसिस्को में हुई। एपल के सीईओ स्टीव जॉब्स ने आईपैड को लॉन्च किया। माना जा रहा है कि यह टैबलेट पीसी जल्द ही कम्प्यूटिंग की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाएगा। इसमें टैबलेट बर्चुअल की-बोर्ड है। यानी टाइप करने के लिए टचस्क्रीन पर ही की-पैड उभर आएगा। साथ ही टीवी और विडियो गेम्स के भी काफी जोरदार फीचर शामिल हैं। यह टैबलेट शुरुआती स्तर पर अभी अमेरिका के लिए है। टैबलेट टचस्क्रीन आईपैड की शुरुआती कीमत 499 यूएस डॉलर रखी गई है। यह कीमत लोगों के अनुमान से काफी कम है। विशेषज्ञों का अनुमान था कि इसकी कीमत कम से कम 1000 यूएस डॉलर रखी जाएगी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment