ईरान के पास यूरेनियम संवर्धन क्षमता नहीं: अ&#

Last Updated 12 Feb 2010 03:41:09 PM IST


वॉशिंगटन। अमेरिकी व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने कहा है कि अमेरिकी प्रशासन को इस बात का विश्वास नहीं कि ईरान 20 फीसदी शुद्धता के साथ उच्च गुणवत्ता वाले यूरेनियम के उत्पादन की क्षमता रखता है। सूत्रों के अनुसार गिब्स ने गुरुवार को कहा, "हमें विश्वास नहीं है कि जितना ईरान कहता है उतनी गुणवत्ता वाली संवर्धन क्षमता उसके पास मौजूद है।" ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, "ईरान सालभर समस्याओं से घिरा रहा।" गिब्स ने कहा कि ईरान के बयान भौतिकी नहीं बल्कि राजनीति पर आधारित है। गौरतलब है कि ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने गुरुवार को घोषणा की थी कि ईरान ने 20 प्रतिशत शुद्धता के साथ यूरेनियम उत्पादन करने में सफलता हासिल कर ली है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment