आस्ट्रेलिया में विदेशी छात्रों के लिए विश
Last Updated 29 Jan 2010 11:15:12 AM IST
|
नयी दिल्ली। आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में विदेशी छात्रों की सहायता के लिए 24 घंटे की विशेष सहायता सेवा शुरू की गई है।
दिल्ली स्थित आस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने शुक्रवार को बयान जारी कर इस संबंध में जानकारी दी। विक्टोरिया सरकार द्वारा शुरू की गई योजना का नाम 'इंटरनेशनल स्टूडेंट केयर सर्विस'(आईएससीएस) है।
विक्टोरिया के प्रधानमंत्री जॉन ब्रुम्बी ने आईएससीएस को शुरू करते हुए कहा कि विदेशी छात्रों को इस योजना से सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सप्ताह के सभी दिन 24 घंटे विदेशी छात्रों को इस योजना से सहायता मिलेगी।
ब्रुम्बी ने कहा कि विक्टोरिया में बड़ी संख्या में विदेशी छात्र अध्ययन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष विक्टोरिया प्रांत में स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में 190,000 विदेशी छात्रों ने दाखिला लिया था।
Tweet |