सिंगापुर के डीबीएस बैंक का मुनाफा 67 फीसद बढ़
Last Updated 05 Feb 2010 05:57:33 PM IST
|
सिंगापुर। दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे बड़े बैंक सिंगापुर के डीबीएस समूह होल्डिंग लिमिटेड की 2009 की आखिरी तिमाही के लाभ में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 67 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
शुक्रवार को डीबीएस की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इस दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 49.3 करोड़ सिंगापुर डॉलर हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 29.5 करोड़ सिंगापुर डॉलर था।
बयान के अनुसार, पूरे साल भर में उधारी और अन्य घाटा भत्ता 15.3 अरब सिंगापुर डॉलर तक पहुंच गया, जो एक साल पहले की तुलना में करीब दोगुना है।
बैंक ने कहा कि एशिया से बाहर के कर्जदारों की बकायेदारी के चलते गैर उत्पादक कर्जो की राशि बढ़ी है। यद्यपि, बैंक ने इसका विवरण जारी नहीं किया।
डीबीएस की कुल आय 2009 में 2.06 अरब सिंगापुर डॉलर रही, जिसमें पिछले साल की तुलना में इसमें कोई बदलाव नहीं आया। डीबीएस के मुख्य कार्यकारी पीयूष गुप्ता ने कहा कि 2009 हमारे लिए काफी कठिन रहा।
Tweet |