भारत में ‘फार्च्यून इंडिया’ के प्रकाशन को म
Last Updated 16 Feb 2010 01:30:53 PM IST
|
नयी दिल्ली। समाचार व सामयिक मामलों की अमेरिकी पत्रिका फार्च्यून का भारतीय संस्करण शीघ्र ही पाठकों के हाथ में होगा। सरकार ने इसके यहां प्रकाशन को अनुमति दे दी है।
देश में प्रकाशित होने वाली यह तीसरी विदेशी पत्रिका होगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इससे पहले स्पेक्टेटर तथा फोर्ब्स को भारतीय संस्करण की अनुमति दे चुका है।
सरकारी बयान में कहा गया है, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फार्च्यून पत्रिका के भारतीय संस्करण को मंजूरी दे दी है। भारत में यह पत्रिका फार्च्यून इंडिया के नाम से प्रकाशित होगी।
Tweet |