MP Assembly Results: मध्य प्रदेश में बहुमत के आंकड़े से आगे निकली बीजेपी, शिवराज बोले- MP के दिल में PM मोदी
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। साथ ही भाजपा की लगातार बढ़त भी जारी है। भाजपा को अब तक 137 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है।
|
यह आकड़ा बहुमत के आंकड़े से बहुत ज्यादा है। राज्य में विधानसभा की 230 सीट हैं और उन पर मतगणना का दौर जारी है।
चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 150 और कांग्रेस 61 सीटों से आगे चल रही है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमारे पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मन में है और मोदी जी के मन में म.प्र है, उन्होंने जो यहां सभाएं और जनता से अपील की वो जनता के दिल को छु गई और उसी कारण ये रुझान आ रहे हैं...
'भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय'
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 3, 2023
आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है।
भाजपा के सभी…
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा...
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मैं दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं और
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं... जहां तक कांग्रेस का सवाल है, वे(कांग्रेस) तो कल लड्डू खरीद रहे थे, बधाई के पोस्टर भी लग गए थे। हम लोग चुपचाप से… pic.twitter.com/dZg6QJzlje
पहले पोस्टल बैलेट की गणना हुई और उसके बाद ईवीएम खुलने का सिलसिला शुरू हुआ।
शुरुआती तौर पर जो रुझान चुनाव आयोग की तरफ से आए हैं, उनमें भाजपा लगातार बढ़त बनाए जा रही है। राज्य की 230 विधानसभा की सीटों में से 197 के रुझान जो आ रहे हैं, उसमें भाजपा को 137 और कांग्रेस को 57 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को दो और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर बढ़त मिली है। इस तरह भाजपा राज्य में बहुमत के आंकड़े 116 से आगे निकल चुकी है।
| Tweet |