Chhattisgarh Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जारी करेंगे घोषणा पत्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) |
छत्तीसगढ़ में राज्य की भूपेश बघेल सरकार को सत्ता से बाहर करने की मुहिम में जुटी भाजपा अपने संकल्प पत्र में युवाओं, महिलाओं,आदिवासियों, किसानोंएवं राज्य के अन्य अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण वायदों को अपने संकल्प पत्र में शामिल करने जा रही है।
अमित शाह आज दोपहर 12 बजे सबसे पहले छत्तीसगढ़ के कबीरधाम के पंडरिया में चुनावी जनसभा (विजय संकल्प महारैली) को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह पार्टी के राज्य मुख्यालय पहुंचकर दोपहर 2 बजे विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे।
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में दो चरणों मे विधान सभा का चुनाव होना है। पहले चरण के तहत राज्य की 20 विधान सभा सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होगी तो वहीं दूसरे चरण के तहत 70 विधान सभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
| Tweet |