Chhattisgarh Election: PM Modi आज छत्तीसगढ़ के कांकेर में रैली को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज (बृहस्पतिवार) को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले (Kanker District) में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस शासित राज्य में प्रधानमंत्री की यह पहली चुनावी रैली है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को कांकेर जिले में सभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार अपराह्न एक बजकर 55 मिनट पर वायुसेना के विमान से रायपुर विमानतल पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से कांकेर रवाना होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली अपराह्न तीन बजे कांकेर शहर में होगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
कांकेर राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 150 किलोमीटर दूर है। प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए कांकेर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के अलावा विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के जवानों को तैनात किया गया है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी बृहस्पतिवार को राज्य के राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे।
छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व में 15 वर्ष (2003-2018) तक सत्ता में रहने के बाद भाजपा को 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी अब राज्य में सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है।
कुल 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा।
नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों तथा राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कबीरधाम और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों की 20 सीट में पहले चरण में तथा शेष 70 सीट पर दूसरे चरण में मतदान होगा। मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
| Tweet |