अल्पसंख्यकों के खिलाफ बयान देने के मामले में कॉलेजियम के समक्ष पेश हुए जस्टिस शेखर यादव

Last Updated 18 Dec 2024 06:44:06 AM IST

विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित बयान देने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के समक्ष पेश हुए।


कॉलेजियम ने भाषण पर हाई कोर्ट के जज का पक्ष जानने की कोशिश की। अल्पसंख्यकों के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव के भाषण पर सुप्रीम कोर्ट ने दस दिसंबर को संज्ञान लिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट से जस्टिस यादव का समस्त ब्योरा मांगा था। समझा जाता है कि हाई कोर्ट से रिकॉर्ड आने के बाद ही जस्टिस यादव को दिल्ली बुलाया गया।  

सुप्रीम कोर्ट ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में जस्टिस शेखर कुमार यादव के कथित विवादास्पद बयानों के अखबारों में प्रकाशित होने का संज्ञान लिया था।

चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने इस मुद्दे पर इलाहाबाद हाई कोर्ट से विस्तृत जानकारी मांगी थी।

जस्टिस शेखर के भाषण से समूची न्यायपालिका सकते में आ गई है।

दिसम्बर 2019 में इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज बने जस्टिस यादव अप्रैल 2026 में सेवानिवृत्त होंगे।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment