अंबेडकर विवाद पर PM मोदी का पलटवार, बोले- कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम छुपाया नहीं जा सकता
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के बाद से जारी गतिरोध के बीच अमित शाह को अब पीएम मोदी का साथ मिलता दिख रहा है।
|
एक तरफ जहां विपक्ष गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा रही है और उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह के बचाव किया और एक के बाद एक कई सिलसिलेवार पोस्ट किए। उन्होंने राज्यसभा में गृह मंत्री के संविधान पर चर्चा पर दिए भाषण की तारीफ की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार भी किया।
पीएम मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ कई वर्षों के कुकर्मों, विशेषकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छुपाया जा सकता है, तो वे गलत सोच रहे हैं! देश के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ.अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हरसंभव गंदी चाल चली है।''
पीएम मोदी ने अंबडेकर को लेकर कांग्रेस के गुनाहों को गिनाते हुए लिखा, '' उन्हें (अंबेडकर) एक बार नहीं, बल्कि दो बार चुनाव में हराया। पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाया। उन्हें भारत रत्न देने से इनकार किया गया। संसद के सेंट्रल हॉल में उनके गौरव को स्थान नहीं दिया।''
उन्होंने आगे कहा, ''कांग्रेस चाहे जितनी कोशिश कर ले। लेकिन, वह इस बात से इनकार नहीं कर सकती कि एससी/एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासन में हुए हैं। वर्षों तक वह सत्ता में रहे, लेकिन, एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कोई काम नहीं किया।''
पीएम मोदी ने गृह मंत्री का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ.अंबेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया। उनके द्वारा प्रस्तुत तथ्यों से वे स्पष्ट रूप से स्तब्ध हैं, यही कारण है कि वे अब नाटकबाजी में लिप्त हैं! दुख की बात है कि लोग सच्चाई जानते हैं।''
It is due to Dr. Babasaheb Ambedkar that we are what we are!
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2024
Our Government has worked tirelessly to fulfil the vision of Dr. Babasaheb Ambedkar over the last decade. Take any sector - be it removing 25 crore people from poverty, strengthening the SC/ST Act, our Government’s…
उन्होंने कहा कि हम जो कुछ भी हैं, वह डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की वजह से ही है! हमारी सरकार ने पिछले एक दशक में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के सपने को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किए हैं। किसी भी क्षेत्र को लें - चाहे वह 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकालना हो, एससी/एसटी एक्ट को मजबूत करना हो, हमारी सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जैसे स्वच्छ भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना और बहुत कुछ, इनमें से प्रत्येक ने गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के जीवन को छुआ है।
पीएम मोदी ने आखिर में एक्स पोस्ट में लिखा, ''हमारी सरकार ने डॉ. अंबेडकर से जुड़े पांच प्रतिष्ठित स्थलों, पंचतीर्थ को विकसित करने के लिए काम किया है। दशकों से चैत्य भूमि के लिए जमीन का मुद्दा लंबित था। हमारी सरकार ने न केवल इस मुद्दे को सुलझाया, बल्कि मैं वहां प्रार्थना करने भी गया हूं। हमने दिल्ली में 26, अलीपुर रोड को भी विकसित किया है, जहां डॉ. अंबेडकर ने अपने अंतिम वर्ष बिताए थे। लंदन में जिस घर में वे रहते थे, उसे भी सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है। जब बात डॉ. अंबेडकर की आती है तो हमारा मन आदर और श्रद्धा से भर जाता है।''
Our Government has worked to develop Panchteerth, the five iconic places associated with Dr. Ambedkar.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2024
For decades, there was a pending issue on land for Chaitya Bhoomi. Not only did our Government resolve the issue, I have gone to pray there as well.
We have also developed 26,…
बता दें कि मुख्य विपक्षी दल और उसके सहयोगी दलों के सदस्यों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया और संसद परिसर में भी विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस शाह की टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।
| Tweet |