Rajasthan; बीकानेर फील्ड फायरिंग रेंज में तोप अभ्यास के दौरान फटा बम, 2 जवानों की मौत

Last Updated 18 Dec 2024 03:59:02 PM IST

राजस्थान के बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान टैंक में गोला-बारूद लोड करते समय हादसा होने से सेना के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।


रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि जब सैनिक टैंक में गोला-बारूद लोड कर रहे थे, तो चार्जर में विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा, "घटना में दो जवानों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।"

शर्मा के अनुसार, विस्फोट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

लूणकरणसर (बीकानेर) के वृत्ताधिकारी नरेंद्र कुमार पूनिया ने बताया, "तीन जवान टैंक के साथ अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान, चार्जर में विस्फोट से दो जवान-आशुतोष मिश्रा और जितेंद्र की मौत हो गई। वहीं, घायल जवान को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ ले जाया गया है।"

पूनिया के मुताबिक, जवानों के पार्थिव शरीर को सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि आशुतोष मिश्रा उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले थे, जबकि जितेंद्र राजस्थान के दौसा जिले के निवासी थे।

महाजन फायरिंग रेंज में चार दिनों के भीतर यह दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले, रविवार को गनर चंद्र प्रकाश पटेल की एक हादसे में मौत हो गई थी।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment