PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Last Updated 28 Jun 2024 10:34:00 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिंह राव को उनकी 103वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।


राव भारत के 9वें प्रधानमंत्री थे और उन्हें देश में आर्थिक सुधारों के जनक के रूप में भी जाना जाता है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्हें उनके नेतृत्व और बुद्धिमत्ता के लिए याद किया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी सरकार के लिए सम्मान की बात है कि हमने इस साल की शुरुआत में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया और हमारे राष्ट्र में उनके समृद्ध योगदान को मान्यता दी।’’



राव का पूरा नाम पामुलापार्ती वेंकट नरसिंह राव था। उनका जन्म 28 जून 1921 को तत्कालीन आंध्र प्रदेश के करीमनगर में हुआ था। राव दक्षिण भारत से देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने वाले पहले शख्स थे।

कांग्रेस के अनुभवी नेता राव ने 1991 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पांच साल का कार्यकाल पूरा किया और उन्हें परिवर्तनकारी बदलावों को अमल में लाकर भारतीय अर्थव्यवस्था को उदारवादी बनाने का श्रेय दिया जाता है।
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment