कनाडा में खालिस्तानियों ने लगाई 'नागरिक अदालत', भारत ने जताया कड़ा विरोध

Last Updated 21 Jun 2024 09:55:16 AM IST

भारत ने गुरूवार को वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा तथाकथित "नागरिक अदालत" आयोजित करने और भारतीय प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने पर कनाडा के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।


सूत्रों ने बताया कि भारत ने कनाडा के उच्चायोग को राजनयिक नोट जारी कर खालिस्तानी तत्वों की हालिया कार्रवाइयों पर अपनी गंभीर आपत्ति जताई है। इस नोट में भारत ने कनाडाई उच्चायोग को जस्टिन ट्रूडो सरकार द्वारा कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों को दी जा रही शह पर आपत्ति जताई है।

कनाडा की संसद ने खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की याद में "मौन" रखा था, जिसके एक दिन बाद भारत ने यह आपत्ति जताई है। निज्जर की पिछले साल जून में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मारकर हत्या दी गई थी।

बता दें भारत द्वारा आतंकवादी घोषित किए गए निज्जर की पिछले साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बता दें भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था।


 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment