Reasi Bus Attack: जम्मू-कश्मीर में बस पर हुए हमले की जांच करेगा NIA
Reasi Bus Attack: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में एक बस पर हुए आतंकी हमले की जांच सोमवार को एनआईए को सौंप दी।
जम्मू-कश्मीर में बस पर हुए हमले की जांच करेगा NIA |
जम्मू-कश्मीर के रियासी (Reasi Bus Attack) जिले में नौ जून को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी।
इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास आतंकियों ने हमला (Reasi Bus Attack) कर दिया और 53 सीट वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई।
बस में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के तीर्थयात्री सवार थे। इस घटना में तीन महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हुई थी और 41 लोग घायल हुए थे। एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में नौ जून को एक बस पर हुए आतंकी हमले (Reasi Bus Attack) की जांच एनआईए को सौंप दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और वाषिर्क अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा किये जाने के एक दिन बाद एनआईए को मामले (Reasi Bus Attack) की जांच सौंपने का यह निर्णय लिया गया।
यह बैठक रियासी में आतंकी हमले (Reasi Bus Attack) और कुछ अन्य आतंकी घटनाओं के मद्देनजर बुलाई गई थी। आतंकवादियों ने 11 जून को भद्रवाह के चट्टरगल्ला में राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की। 12 जून को डोडा में तलाशी दल पर हमला किया गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 13 जून को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, जहां उन्होंने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमले (Reasi Bus Attack) सहित कई आतंकी घटनाओं के बाद अधिकारियों को ‘आतंकवाद-रोधी क्षमताओं का पूरा उपयोग’ करने का निर्देश दिया।
शाह ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अपने निर्णायक चरण में है और हाल की घटनाओं से पता चलता है कि आतंकवाद हिंसा के अत्यधिक संगठित कृत्यों से सिमट कर महज छद्म युद्ध में तब्दील हो गया है।
| Tweet |