Lok Sabha Speaker: 26 जून को होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव, पीएम मोदी पेश करेंगे प्रस्ताव
Last Updated 18 Jun 2024 06:18:59 AM IST
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए 26 जून को चुनाव होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में अध्यक्ष पद का प्रस्ताव पेश करेंगे।
![]() 26 जून को होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव |
पार्टी सर्वसम्मति से लोकसभा का पद पाना चाहती है। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह सहयोगी और विपक्षी दलों से बात करेंगे।
18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा। दो दिनों तक नए सदस्य पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।
नए सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए राष्ट्रपति प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति करेंगी।
26 जून को नियमित अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।
सत्र 3 जुलाई तक चलेगा। फिर बजट सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा।
| Tweet![]() |