Dawood Ibrahim: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को दिया गया जहर? कराची के अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर दावा
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खबरों के अनुसार उसे कराची में जहर दिया गया है और वह अस्पताल में भर्ती है।
![]() |
हालांकि दाऊद को जहर दिए जाने की खबरों को लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
मुंबई और नई दिल्ली में पुलिस और खुफिया अधिकारियों ने अब तक स्थिति पर चुप्पी साध रखी है और दावा किया है कि ऐसी कई रिपोर्टें हैं, जो नियमित रूप से सामने आती रहती हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर झूठी अफवाहें हैं।
दरअसल सोशम मीडिया के अनुसार दाऊद इब्राहिम को कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि किसी अनजान शख्स ने उसे जहर दिया है। खबरों के मुताबिक जिस अस्पताल में दाऊद भर्ती है वहां कड़ी सुरक्षा है, वहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। सिर्फ शीर्ष अधिकारी और परिवारजन ही वहां जा सकते हैं।
बता दें कि जहर दिए जाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
पाकिस्तान में सोशल मीडिया सर्वर डाउन
वहीं पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाओं में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में यूजर्स ने सोशल मीडिया साइटों तक पहुंचने में कठिनाइयों की शिकायत की है। लोगों ने कहा कि इंटरनेट की स्पीड बहुत धीमी गई है। पाकिस्तान के कराची, लाहौर, मीरपुर खास और रावलपिंडी देश के सबसे अधिक प्रभावित शहर थे।
मीडिया आउटलेट ने बताया कि इस व्यवधान के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) ने इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में रविवार रात को 9 बजे पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) अध्यक्ष इमरान खान की एक वर्चुअल रैली शुरू होने वाली थी। माहौल खराब ना हो इसलिए इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई थी। वहीं कुछ इंटरनेट सर्विस डाउन होने को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जोड़कर देख रहें है।
मुंबई बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड
बता दें कि 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट का मास्टर माइंड वही था। धमाको को अंजाम देने के बाद वो भारत छोड़कर दुबई भाग गया था।
जबकि महाराष्ट्र पुलिस को उसके गिरफ्तार भाइयों के बयानों के अनुसार, लगभग सात साल पहले इसकी पुष्टि हुई थी कि दाऊद कराची का स्थायी निवासी हो गया है, जो उच्च सुरक्षा के बीच पॉश सदर उपनगर में एक आलीशान बंगले में रहता था।
हालांकि, वह कुछ वर्षों से अवसाद में था, जब उसका एकमात्र बेटा मोइन नवाज (37) ने मौलाना-सह-उपदेशक बनने के लिए आध्यात्मिकता का जीवन चुना, इससे उनके कुख्यात पिता दाऊद के साम्राज्य और विरासत पर सवालिया निशान लग गए। .
मोस्ट वांटेड आतंकवादी माने जाने वाले दाऊद के खिलाफ भारत में आतंकी हमला, मर्डर, अपहरण, सुपारी हत्या, संगठित अपराध, ड्रग्स, हथियारों की तस्करी जैसे कई मामले दर्ज है। जिन प्रमुख मामलों में भारत उसे चाहता है, उनमें 12 मार्च, 1993 का मुंबई सिलसिलेवार विस्फोट शामिल है - जिसे भारत में अब तक का सबसे भयानक आतंकवादी हमला माना जाता है। इसमें 267 लोग मारे गए थे।
| Tweet![]() |