एक साथ चार निशाने साधने वाला पहला देश बना भारत

Last Updated 18 Dec 2023 10:36:03 AM IST

भारत ने 25 किलोमीटर की दूरी पर एक साथ चार हवाई लक्ष्यों को निशाना बनाने की आकाश मिसाइल प्रणाली की क्षमता का प्रदर्शन किया।


एक साथ चार निशाने साधने वाला पहला देश बना भारत

डीआरडीओ ने रविवार को कहा, भारत एकल फायरिंग इकाई का उपयोग करके ऐसी क्षमता रखने वाला पहला देश बन गया है।

डीआरडीओ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, भारत एकल फायरिंग इकाई का उपयोग करके कमांड मार्गदर्शन द्वारा 25 किमी की दूरी पर एक साथ चार हवाई लक्ष्यों को भेदने की क्षमता प्रदर्शित करने वाला पहला देश बन गया।

परीक्षण आईएएफ-एमसीसी द्वारा आकाश हथियार पण्राली का उपयोग करके आयोजित किया गया था। घरेलू मिसाइल प्रणाली की क्षमता को 12 दिसम्बर को ‘अस्त्रशक्ति’ सैन्य अभ्यास में प्रदर्शित किया गया था।

यह सैन्य अभ्यास भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित किया गया था। आकाश 25 किमी तक की मारक क्षमता वाली सतह से हवा में मार करने वाली एक कम दूरी की मिसाइल है जिसका उपयोग मुख्य रूप से संवेदनशील क्षेत्रों और केंद्रों को हवाई हमलों से बचाने के लिए किया जाता है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment