लोकसभा में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर बवाल, BSP सांसद को कहे ‘अपशब्द’, कांग्रेस ने की निलंबन की मांग

Last Updated 22 Sep 2023 01:31:48 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी विवादों में घिर गए है। रमेश बिधूड़ी लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है।


सोशल मीडिया पर विपक्ष के  नेताओं ने रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है।

वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उधर विवाद को बढ़ता देख रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा सांसद के बयान पर खेद जताया है, साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि, रमेश बिधूड़ी के अमर्यादित शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा।

कांग्रेस ने लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को बिधूड़ी के निलंबन की मांग की।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिसे लेकर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया था ।

बिधूड़ी ने ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों के विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए अली के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी।

दानिश अली ने कल कहा था कि भाजपा सदस्य को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

पीठासीन सभापति कोडिकुनिल सुरेश ने इस पर बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया था ।

कल सदन में शोर-शराबा जारी रहने पर सदन के उपनेता राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने विवादित टिप्पणी सुनी नहीं है, लेकिन बिधूड़ी ने यदि कुछ ऐसी टिप्पणी की है, जिससे बसपा सांसद की भावना आहत हुई है तो इन शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए।

उन्होंने साथ ही कहा था, ‘‘मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं।’’

अब इस पर कांग्रेस ने बिधूड़ी के निलंबन की मांग की है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment