सनातन पर हमला ‘I.N.D.I.A.’ का गुप्त एजेंडा : भाजपा
भाजपा (BJP) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के लिए सनातन धर्म पर हमला (Attack on Sanatan Dharma) विपक्षी गठबंधन ‘‘I.N.D.I.A.’ का गुप्त एजेंडा है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो) |
इस मुद्दे पर विपक्ष को घेरने की पार्टी की रणनीति की कमान संभालते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आरोप लगाया कि ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन ही सनातन धर्म के विरोध में किया गया है। यह कांग्रेस तथा उसके पूर्व अध्यक्षों सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है।
भाजपा ने विपक्षी गठबंधन पर हमला करने के लिए द्रमुक के नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री के पोनमुंडी के उस बयान को आधार बनाया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि ‘इंडिया’ का गठन सनातनी विचारधारा के विरोध में किया गया है।
नड्डा ने ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘इंडिया’ गठबंधन की मुंबई बैठक के दो दिन बाद उदयनिधि स्टालिन का बयान आना, फिर प्रियांक खड़गे का सनातन पर आघात और आज द्रमुक के मंत्री द्वारा ये स्वीकार करना कि ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन ही सनातन धर्म के विरोध में किया गया था, यह सोनिया गांधी, राहुल और कांग्रेस की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है।
उन्होंने कहा, कांग्रेस और ‘इंडिया’ को इस पर अपना मत स्पष्ट करना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि क्या संविधान में किसी धर्म के बारे में आपत्तिजनक बयान देने का अधिकार है?
नड्डा ने कहा, ‘इंडिया’ गठबंधन, कांग्रेस, सोनिया और राहुल बताएं कि मोहब्बत की दुकान के नाम पर सनातन धर्म के खिलाफ नफरत का सामान क्यों बेचा जा रहा है? यह नफरत का मेगा मॉल सिर्फ सत्ता के लिए है- बांटो और राज करो।
| Tweet |