यूपी के बदायूं में कमरे में बंद कर की सिपाही की प‍िटाई, कई लोग हिरासत में

Last Updated 01 Apr 2025 08:41:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक सिपाही की कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। होमगार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद घायल सिपाही का जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।


यूपी के बदायूं में कमरे में बंद कर की सिपाही की प‍िटाई

पुलिस ने बताया कि इस मामले में कई लोग हिरासत में लिए गए हैं। अभी मुख्य अभियुक्त पकड़ से दूर है। घायल सिपाही ने बताया कि खेड़ा किशनी गांव में एक प्लॉट में कुछ लोगों ने कंडे पाथ रखे थे। सर ने हमें भेजा, हम चले गए। वहां पहुंचकर मैंने कहा कि आप यह कंडे यहां से हटा लें। अब मत पाथना, क्योंकि यह विवादित जगह है। इसी बात पर अब्दुल्ला नाम के व्यक्ति ने झगड़ा शुरू कर दिया, जबकि साहब ने कहा था कि उसे बुला कर ले आना, थाने में बैठकर बात कर लेंगे। इसी बात पर मुझे लगभग 15 से 20 लोग रोड से खींच कर ले गए और कमरे में बंद करके मारा। मारने वाले सभी लोग मुस्लिम समुदाय से थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिपाही वहां पर झगड़े को शांत कराने पहुंचे थे। अब्दुल्ला नामक व्यक्ति और उसके साथ के अन्य लोगों ने सिपाही व होमगार्ड को घर के भीतर खींचना शुरू कर दिया। होमगार्ड तो किसी तरह वहां से बचकर भाग निकला, लेकिन सिपाही को घर में बंधक बनाकर लाठी-डंडा समेत धारदार हथियार से प्रहार शुरू कर दिए।

होमगार्ड ने वहां से भागते हुए यूपी 112 समेत थाना व चौकी पुलिस को मामले की सूचना दी। कुछ देर बाद वहां थाने की पुलिस पहुंची तो हमलावर भाग निकले। पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर आई। यहां पर सिपाही का इलाज कराया जा रहा है। उसको चोट ज्यादा आई है। सिपाही बुरी तरह से लहूलुहान है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि सिपाही पर हमला करने वाले प्रकरण में चार टीमों का गठन किया गया है। इस मामले में कुछ लोग गिरफ्तार किए गए है। अभी मुख्य अभियुक्त पकड़ से बाहर है। उसको पकड़ने का प्रयास क‍िया जा रहा है।

आईएएनएस
बदायूं


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment