Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल लोकसभा में आज होगा पेश, विपक्ष ने भी की किलेबंदी

Last Updated 02 Apr 2025 06:26:06 AM IST

बहुचर्चित और विवादित वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएग। विधेयक को बुधवार को ही पारित कराने और 3 अप्रैल को राज्यसभा से पारित कराने की योजना है। चार अप्रैल को बजट सत्र का समापन हो रहा है।


लोकसभा

उधर इस विधेयक के विरोध में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने साझा रणनीति तैयार की है।

केंद्रीय अल्पसंख्यक और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में सदन की कार्य मंतण्रा समिति की बैठक में इस विधेयक पर आठ घंटे की चर्चा के लिए सहमति बनी जिसे सदन की भावना के अनुरूप और बढ़ाया जा सकता है। 

बैठक में विधेयक को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार के प्रारंभिक संकेत तब दिखाई दिए जब विपक्षी सदस्यों ने बैठक से वॉकआउट किया और सरकार पर उनकी आवाज दबाने का आरोप लगाया। हालांकि इस मुद्दे पर गतिरोध से कोई खास फर्क नहीं पड़ता दिख रहा क्योंकि लोकसभा में सत्तारूढ़ भाजपा नीत राजग के पक्ष में संख्याबल है।

लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि उनकी आवाज को सुना नहीं जा रहा। उन्होंने कहा, विपक्षी दल चर्चा के लिए और अधिक समय आवंटित करने की मांग कर रहे थे और चाहते थे कि सदन में मणिपुर की स्थिति और मतदाता पहचान पत्र से जुड़े विवाद जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो। 

रिजिजू ने कहा, कई दल चार से छह घंटे की चर्चा चाहते थे, वहीं विपक्षी दलों के सदस्य 12 घंटे की चर्चा कराने पर अड़े रहे। उन्होंने कहा, सदन की भावना के अनुरूप इस अवधि को बढ़ाया जा सकता है।

विधेयक के मुखर विरोधी एआईएमआईएम सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, वह सदन में इस विधेयक पर चर्चा के दौरान बताएंगे कि यह किस तरह असंवैधानिक है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विधेयक मुसलमानों के धार्मिक अधिकारों पर नियंतण्रके मकसद से लाया गया है और जनता तेदेपा और जद(यू) जैसे भाजपा के सहयोगी दलों को सबक सिखाएगी। 

लोकसभा में 542 सदस्यों में राजग के 293 सांसद हैं और भाजपा कई मौकों पर कुछ निर्दलीय सदस्यों का समर्थन हासिल करने में सफल रही है। विपक्ष के पास 234 सांसद हैं। कुछ सांसद निष्पक्ष हैं।

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने एकजुटता दिखाते हुए संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए संयुक्त रणनीति पर चर्चा की। विपक्षी दलों ने संसद भवन में बैठक कर रणनीति बनाई।

बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकाजरुन खरगे और केसी वेणुगोपाल, सपा नेता राम गोपाल यादव, राकांपा नेता सुप्रिया सुले, टीएमसी के कल्याण बनर्जी और आप के संजयंिसह, द्रमुक के टीआर बालू, तिरुचि शिवा और कनिमोई, राजद के मनोज कुमार झा, माकपा के जॉन ब्रिटास, भाकपा के संदोष कुमार पी, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन और वाइको भी उपस्थित थे।

वक्फ पर चर्चा से पहले दिल्ली की सुरक्षा कड़ी

वक्फ संशोधन विधेयक को चर्चा और उसे पारित कराने के लिए लोकसभा में बुधवार को पेश किए जाने से पहले दिल्ली पुलिस ने कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि असामाजिक तत्व कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ न पाएं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया, ‘कई संवेदनशील क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने रात्रि गश्त बढ़ा दी है और अतिरिक्त तैनाती की व्यवस्था की जाएगी।’  अधिकारी ने बताया कि सभी पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया जा चुका है। 

उन्होंने बताया कि डीसीपी ने अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले ही योजना बना ली है। अधिकारी ने कहा, ‘किसी भी व्यक्ति को कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’

कांग्रेस ने सांसदों को व्हिप जारी किया

सरकार की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक लाए जाने से एक दिन पहले कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी के सभी लोकसभा सदस्यों को व्हिप जारी कर अगले तीन दिनों तक सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने तीन पंक्ति का व्हिप तब जारी किया, जब सरकार ने स्पष्ट किया कि विवादास्पद वक्फ (संशोधन) विधेयक बुधवार को चर्चा और पारित कराने के लिए लोकसभा में लाया जाएगा। 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment