INDIA या भारत नाम विवाद पर शशि थरूर ने विपक्षी गुट के लिए 'भारत' नाम का दिया सुझाव

Last Updated 06 Sep 2023 04:11:49 PM IST

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' का नाम बदलकर 'भारत' - अलायंस फॉर 'बेटरमेंट, हार्मनी एंड रिस्‍पॉन्सिबल एडवांसमेंट फॉर टुमॉरो' - करने का सुझाव दिया, ताकि सत्तारूढ़ भाजपा नाम बदलने का अपना घिनौना खेल बंद करे।


कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' का नाम बदलकर 'भारत' - अलायंस फॉर 'बेटरमेंट, हार्मनी एंड रिस्‍पॉन्सिबल एडवांसमेंट फॉर टुमॉरो


उनकी यह टिप्पणी राष्ट्रपति भवन द्वारा 9 सितंबर के जी20 रात्रिभोज के लिए अंग्रेजी में सामान्य 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की बजाय 'प्रेसडेंट ऑफ भारत' के नाम पर निमंत्रण भेजे जाने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी जुबानी जंग के बीच आई है।

थरूर ने एक्स पर लिखा, “हम निश्चित रूप से खुद को अलायंस फॉर बेटरमेंट, हार्मनी एंड रिस्पॉन्सिबल एडवांसमेंट फॉर टुमारो (भारत) कह सकते हैं। तब शायद सत्ताधारी दल नाम बदलने का यह घिनौना खेल बंद कर दे।”

कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों ने 17 और 18 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में ब्लॉक की दूसरी बैठक के दौरान समान विचारधारा वाले दलों के गठबंधन को भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) नाम दिया था।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा था कि इंडियन मुजाहिदीन और ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम में भी इंडिया शब्द है।

बाद में, विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर अपने जवाब से पहले प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह 'इंडिया' गठबंधन के दलों के बीच आपसी अविश्वास का प्रतिबिंब है क्योंकि वे परीक्षण करना चाहते हैं कि कौन उनके प्रस्ताव के साथ है और कौन नहीं।

भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी सांसदों को अपने संबोधन में उन्होंने विपक्षी गठबंधन को 'घमंडिया' (अहंकार से चिह्नित) बताया और दिल्ली सेवा विधेयक पर मतदान में "सेमीफाइनल" जीत के लिए पार्टी के राज्यसभा सदस्यों को बधाई दी।

इस बीच, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इंडिया शब्‍द की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से करने पर भाजपा पर पलटवार किया है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment