आजादी के 77 साल पूरे होने का जश्न सिर्फ India में ही नहीं बल्कि विदेशों में अप्रवासी भारतीयों में भी दिखा

Last Updated 28 Aug 2023 08:30:59 PM IST

लंदन के नवनाथ सेंटर में भारतीय उच्चायोग के द्वारा आजादी की वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में शनिवार 26 अगस्त 2023 को एक विशाल आयोजन किया गया जिसमें देश के सभी राज्यों ने अपनी संस्कृति और कला का प्रदर्शन किया।


विदेशों में अप्रवासी भारतीयों में-आजादी के 77 साल पूरे होने का जश्न

इस अवसर पर उच्चायुक्त श्री विक्रम दोराई स्वामी ने कहा कि भारत आज हर क्षेत्र में नई ऊंचाई हासिल कर रहा है। इस कार्यक्रम में 15000 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की।

उत्तर प्रदेश कम्युनिटी एसोसिएशन (यूपीका) ने भी यूपी टूरिज्म के बारे में सभी को जानकारी प्रदान की और पूरी, सब्जी और हलवा खिलाया। अनूपशहर के विधायक श्री संजय शर्मा जी ने यूपीका के स्टॉल पर जा कर सभी से मुलाकात की और कलाकारों का उत्साह बढाया और यूपी पर्यटन की जानकारी दी । संजय जी का स्वागत यूपीका के पंकज मिश्रा, मधुरेश मिश्रा एवं अश्वनी श्रीवास्तव ने किया।



सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश की प्रतिभाशाली सांन्वी श्रीवास्तव एवं वंशिका गुप्ता ने अनश्मिता साहा के साथ कथक और यूपी लोकनृत्य का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जिसे सभी नए बहुत सराहा। जय हो उत्तर प्रदेश गीत की धुन पर कलाकारों के साथ सभी के पैर थिरकते दिखे।



इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यूपी टीम के सुभाष बरनवाल, संतोष पांडे, विरेन्द्र मिश्रा, राजीव एवं पियूषिता खंडेलवाल, रवि, राजेश विश्वकर्मा, निष्ठा द्विवेदी और अरुण चौबे का विशेष योगदान रहा।

इंदरपाल सिंह
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment