प्रधानमंत्री मोदी ने 'PM किसान सम्मान निधि योजना' के छह साल पूरे होने पर दी बधाई

Last Updated 24 Feb 2025 03:43:01 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के छह साल पूरे होने पर देशभर के किसानों को बधाई दी। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम किसान के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई। मेरे लिए अत्यंत संतोष और गर्व का विषय है कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं। हमारा यह प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को भागलपुर भी पहुंचेंगे, जहां वह पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की वित्तीय सहायता मिलेगी।

इस मौके पर बिलासपुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा, ताकि किसान इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बन सकें।

कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 150 किसान भाग लेंगे, जो कृषि उत्पादक संगठन से जुड़े होंगे। इसके अलावा, कृषि विज्ञान केंद्र पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें मोटे अनाज और प्राकृतिक उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य किसानों को इन उत्पादों के बारे में जागरूक करना और उनके उत्पादन को बढ़ावा देना है।

बिलासपुर के कृषि उपनिदेशक राजेश कुमार ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम किसानों के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा। हम प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करेंगे, ताकि किसान इस अवसर का लाभ उठा सकें। इसके अलावा, प्रदर्शनी में किसानों को विभिन्न कृषि और प्राकृतिक उत्पादों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में किसानों से प्रश्नोत्तरी भी की जाएगी, जिसमें कृषि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 19वीं किस्त जारी होने से किसानों को काफी लाभ होगा, इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment