CVoter Survey: 48% से अधिक लोगों ने मोदी को PM पद के लिए पहली पसंद माना, राहुल दूसरे स्थान पर

Last Updated 27 May 2023 08:12:11 AM IST

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 9 साल सत्ता में रहने के बाद भी प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद बने हुए हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

सर्वे में खुलासा हुआ है कि 48 प्रतिशत से अधिक लोगों को लगता है कि मोदी (Modi) पीएम पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं।

नरेंद्र मोदी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 18 प्रतिशत लोगों ने समर्थन किया है। BJP के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर सीवोटर (CVoter Survey) द्वारा कराए गए सर्वे में यह खुलासा हुआ है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 282 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

सर्वे में कहा गया है कि 48.68 प्रतिशत लोगों ने मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार के रूप में पहली पसंद बताया है, इसके बाद 18.12 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन किया।

सर्वे के अनुसार, 5.43 प्रतिशत लोगों ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पीएम पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार के रूप में पसंद किया है। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 4.96 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को 2.33 प्रतिशत लोग पीएम देखना चाहते हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को केवल 1.09 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है। हालांकि, सर्वे से पता चला है कि पिछले पांच वर्षों में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में गिरावट आई है।

2019 में 60.76 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद के लिए पहली पसंद माना। लेकिन साल 2020 में बढ़कर 62.21 प्रतिशत हो गया। हालांकि, 2022 में 50.77 प्रतिशत लोगों ने उन्हें पीएम पद के लिए समर्थन दिया।

दूसरी ओर, पिछले पांच वर्षों में राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है। 2019 में 16.78 प्रतिशत ने उन्हें पीएम पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार के रूप में देखा था। लेटेस्ट सर्वे में राहुल गांधी को 18 प्रतिशत लोगों ने शीर्ष पद के लिए समर्थन किया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment